Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : उत्तराखण्ड की 10 पंचायतों को PM मोदी ने दिया राष्ट्रीय पुरस्कार, सीएम तीरथ ने दी शुभकामनाएं

उत्तर नारी डेस्क 

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आज प्रदेश की 10 पंचायतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया। 

आपको बता दें कि पूरे देश भर से कुल अलग-अलग श्रेणियों में 224 पंचायतों को “दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार” से पुरस्कृत किया गया है। इसमें उत्तराखण्ड की देहरादून जिले की 4, उत्तरकाशी की 3 और रुद्रप्रयाग, पौड़ी और पिथोरागढ़ एक-एक पंचायत शामिल है। इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री द्वारा इन पुरस्कारों को वर्चुअल तरीके से वितरित किए गए। इतना ही नहीं पुरस्कार पाने वाले इन पंचायतों को 5 लाख से 50 लाख तक की पुरस्कार राशि भी हस्तांतरित की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज फिर पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ रहा है। गांवों तक कोरोना को पहुंचने से रोकने के लिए आप सभी अपना कर्तव्य निभाएं और कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। 

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने दी शुभकामना 

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने पुरस्कार पाने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामना दी है, मुख्यमंत्री के कहा कि पंचायतों के विकास लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है।

Comments