उत्तर नारी डेस्क
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने कुंभ मेला 2021 विशेष सहायता मद में 325 करोड़ रुपए अवमुक्त किए हैं। इस मद में अभी तक 405 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। केंद्र ने कुंभ समेत विभिन्न मदों के लिए बुधवार को 517.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की। वहीं मसूरी शहर की जलापूर्ति योजना के पुनर्गठन में 80 करोड़ अवमुक्त किये गए हैैं। इसके लिए मैं केंद्र सरकार का आभारी हूं।
"पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना" के अंतर्गत उत्तराखंड को द्वितीय किश्त में 112 करोड़ 50 लाख रू. अवमुक्त किये हैं। अभी तक उत्तराखंड को 675 करोड़ रू. की राशि जारी की जा चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा दिए गए इस सहयोग के लिए धन्यवाद।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखण्ड को दी गई इन महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड विकास पथ की ओर अग्रसर है।
बता दें, हरिद्वार कुंभ की व्यवस्थाओं के लिए केंद्र से मंजूर 325 करोड़ की राशि को मिलाकर राज्य की झोली में करीब 730 करोड़ की मदद गिरी है। पूंजीगत खर्च के लिए विशेष सहायता योजना में उत्तराखंड को दूसरी किस्त के रूप में 112.50 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।