उत्तर नारी डेस्क
गुरुवार को हरिद्वार कुंभ में मेला अधिकारी से मारपीट की घटना सामने आई थी। बैरागी संतों ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह पर हमला कर दिया था। जिसके बाद आज हमला करने वाले संतों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है। हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बैरागी कैंप स्थित कुंभ थाना में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि षड्यंत्र रचकर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह को धोखे से अखाड़े में बुलाया गया और फिर उन पर जानलेवा हमला किया गया। तहरीर में संतों पर कार्यवाही की मांग की गई है।
आपको बता दें कि अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह गुरुवार देर शाम बैरागी कैंप स्थित पंचायती श्री निर्मोही अणि अखाड़ा गए थे। अखाड़े में देर शाम तक भी विद्युत सप्लाई सुचारू न होने से नाराज कुछ संतों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया थी। बीच-बचाव में आए पीआरडी जवान को भी बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गया। हमले में अपर मेलाधिकारी भी घायल हुए। मगर उन्होंने पुलिस को तहरीर देने से मना कर दिया था। वहीं, कुंभ मेला एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।