उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आज से मौसम का मिजाज कुछ बदल सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओले गिरने की संभावना है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
उत्तराखण्ड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में चटख धूप खिल रही है। जिससे पारे में इजाफा हो रहा है। पिछले तीन दिनों की तुलना में पारा चढऩे लगा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में पारे में गिरावट आने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को मौसम करवट बदल सकता है। मैदानी इलाकों में हल्की धूप खिलने के साथ तेज हवा चल सकती हैं। जबकि, पहाड़ी क्षेत्रों में खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं पहाड़ों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। देहरादून में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33.8 और 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो सामान्य के आसपास है।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर------अधिकतम---न्यूनतम
देहरादून----33.8-------12.5
उत्तरकाशी-27.3-------08.0
मसूरी-------22.2-------09.5
टिहरी------24.4-------10.6
हरिद्वार---33.6-------10.0
जोशीमठ---22.3-------07.4
पिथौरागढ़--26.1-------07.2
अल्मोड़ा----26.7-------06.5
मुक्तेश्वर---24.2-------07.4
नैनीताल----22.6-------10.5
यूएसनगर--33.9-------07.0
चम्पावत---27.0-------04.8