Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : शराब के नशे में टल्ली डॉक्टर पहुँचा अस्पताल, वीडियो वायरल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में जहाँ दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण रोकथाम और मरीजों के इलाज के प्रति डॉक्टर कितने गैर जिम्मेदार हैं, इसकी एक बानगी पावन धाम हॉस्पिटल में देखने को मिली। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर साहब नशे में धुत पाए गए। नशे में धुत डॉक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोई शख्स डॉक्टर से बातचीत कर रहा है, लेकिन शराब के नशे में झूम रहे डॉक्टर से जवाब देते नहीं बन रहा। 

आपको बता दें कि हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए पावन धाम में बेस हॉस्पिटल बनाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो यहीं का है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। कुंभ क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कुंभ मेले के लिए बनाए गए हॉस्पिटल में डॉक्टर शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं। जब डॉक्टर ही नशे में धुत हो, तो मरीजों का इलाज कौन करेगा? ये भी बड़ा सवाल है। 

आपको बता दें, कि कोरोना काल में कुंभ मेले का आयोजन सरकार क लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। यहां संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शासन हर व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गाइडलाइन जारी कर रहा है, लेकिन कुछ डॉक्टर्स हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे। अब पावन धाम हॉस्पिटल का मामला ही ले लें, यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नशे में धुत पाए गए। जिन डॉक्टर साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उनका नाम डॉ. पीके मेहता है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद कुंभ मेला के स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन सिंह सेंगर ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। वीडियो में डॉक्टर पीके मेहता शराब के नशे में दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में जांच बैठा दी गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।


Comments