उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था। शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर मतदान किया जा रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लाइन लगी हैं। वहीं, अल्मोड़ा जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने मुताबिक विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चला।
आपको बता दें, कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा से दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना मैदान में हैं और कांग्रेस ने पूर्व में प्रत्याशी रही गंगा पंचोली को ही फिर से मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस के अलावा सर्वजन स्वराज पार्टी से शिव रावत, उक्रांद समर्थित पान सिंह, पीपीई डेमोक्रेटिव से नंद किशोर, उपपा से जगदीश चंद्र और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।