Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर : आज से दून अस्पताल में OPD बंद

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही हैं। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों और मृतकों का आंकड़ा भी डरा देने वाला है। जिसको देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना कर्फ्यू लागू किया है। बता दें राजधानी में कर्फ्यू 3 मई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए बुधवार से दून अस्पताल की ओपीडी को बंद कर दिया गया हैं। यहां फिलहाल केवल कोरोना संक्रमित मरीजों का ही उपचार किया जाएगा। हालांकि फ्लू मरीजों की ओपीडी निरंतर चलती रहेगी।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर के बाद दून अस्पताल को एक बार फिर से कोविड अताल बनाया गया है। जी हाँ मंगलवार को प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें ओपीडी के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बैठक में यह फैसला लिया गया कि फिलहाल जब तक कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बहुत अधिक बढ़ रहे हैं, तो अन्य ओपीडी को बंद कर दिया जाए ।

Comments