Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में आज फिर बदल सकता है मौसम, पर्वतीय इलाकों में बारिश के आसार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। आज से तीन दिन प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ बौछार और ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज धूप खिलने से तपिश बढ़ गई है।

बीते दिनों उत्तराखण्ड में जमकर बारिश और बर्फबारी होने के बाद मौसम साफ हो गया। चटख धूप के साथ तापमान में भी तेजी से इजाफा हुआ। तापमान भी सामान्य से अधिक पहुंच गया। दून का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक है। अन्य शहरों का भी यही आलम रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार से अगले तीन दिन उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ में गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी आशंका है।

Comments