Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बदलेगा मौसम का मिजाज, मैदान में तेज हवाएं चलने के आसार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिनभर चटख धूप खिल रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने सोमवार से दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की आशंका जताई है। जिसके तहत पहाड़ी क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार और मैदानी क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

पिछले कई दिनों से उत्तराखण्ड में बारिश नहीं हुई है, जिससे मौसम शुष्क है और पारे में इजाफा हो रहा है। हालांकि, पिछले दो दिनों से पारा सामान्य के आसपास ही बना हुआ है, लेकिन अगले कुछ दिन में पारे में इजाफा हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार और मंगलवार को मौसम करवट बदल सकता है।

मैदानी इलाकों में धूप खिलने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जबकि पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। देहरादून में शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31.5 और 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

गौरतलब है कि मार्च में भी उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहा। इस महीने सामान्य से 80 फीसद कम बारिश हुई, जिससे तापमान में तेजी से इजाफा हुआ। आलम यह रहा कि महीने के आखिरी दिनों में पारे ने नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए। होली के अगले दिन 30 मार्च को देहरादून में पारा 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।

Comments