Uttarnari header

uttarnari

वंडर वीमेन पुरस्कारों का हुआ ऐलान, 40 महिलाओं को किया गया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

वैदिक इंटरनेशनल सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वंडर वीमेन पुरस्कारों का ऐलान किया गया। यह आयोजन वीआईपी सोसाइटी की निदेशक नलिनी तनेजा द्वारा आयोजित किया गया और शो का संचालन मिस्टर मनु आहूजा ने किया था। इसके तहत उन 40 महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जीवन में उल्लेखनीय लक्ष्य को प्राप्त किया है। इसके तहत खाना बनाने, नृत्य, सौंदर्य, पैराग्लाइडिंग, कविता, अभिनय, मॉडलिंग, मेकअप और कानूनी कैटेगिरी में अवार्ड दिए गए।

आपको बता दें, कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि मानीवाल, सविता कपूर, साधना जयराज और मोंटी कोहली मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने विजेआतों को सम्मानित किया है। समानित होने वालों में निवेदिता गांगुली अवनीत ग्रोवर, पूजा सैनी, पूजा सुब्बा, प्रवीण डांग, शिवानी गुप्ता कौशिक, किरण सिंह, सुनीता निर्मोही, गीता बेलवाल, अनु बहल, अंजना साहनी, हरजीत लाली, मोना वर्मा संगीता गुप्ता, हरदीप नरूला, हिना पिंडरा स्वीटी गुसाईं औ इला पंत यादव को वंडर वीमेन अवार्ड दिया गया। इस दौरान शिवांक वर्मा द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। प्रबंध समिति में पुनीत बग्गा, मयंक रावत, कुशाल चड्डा शामिल थे।

Comments