उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का बढ़ता ही जा रहा हैं। आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। इससे लोगों में खौफ भी बढ़ता ही जा रहा हैं। लोगों में कोरोना का इतना खौफ है कि मौत के बाद परिजन अपनों के शवों को अस्पताल लेने भी नहीं आ रहे है। वहीं ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया हैं। जहाँ हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज शहगृह में रखे 7 लावारिस शवों के अंतिम संस्कार हेतु जब परिवार वाले नहीं पहुंचे, तो पुलिस मददगार बनकर आगे आई और उन सभी शवों का अंतिम संस्कार किया।
मेडिकल काॅलेज शहगृह में रखे इन 7 शवों की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया था। शिनाख्त होने के पश्चात इनके परिजनों से सम्पर्क किया गया। कई बार सूचना देने के बाद भी किसी के परिजन नहीं पहुंचे, तो कोतवाली पुलिस और SDRF ने इन सातों शवों का अंतिम संस्कार किया।