Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के सभी मस्जिद-मदरसे बनेंगे कोविड केयर सेंटर, इन्होंने किया ऐलान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना काल की दूसरी लहर का संकट गहरा होता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए इंतजाम कम पड़ रहे हैं। ऐसे में सरकार के सामने चुनौतियां खड़ी हो गई है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए सामाजिक संगठन और धार्मिक समुदाय के लोग और अन्य लोग भी सरकार की अपने स्तर पर मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। 

इसी क्रम में अब उत्तराखण्ड के मुस्लिमों ने भी पहल जारी की है। देहरादून के शहर काजी मोहम्मद अहमद ने प्रदेश के सभी उल्लेमाओं से वर्चुअल मीटिंग की। शहर काजी ने मीटिंग करते हुए कहा कि देशभर में कोरोना का कहर सभी तबकों पर कहर बनकर टूट रहा है। ऐसे में इस्लाम धर्म के अनुसार इंसानियत को जिंदा रखने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत कर रहे हैं। कोरोना संक्रमितों को सही समय पर इलाज़ मिल जाए, इसके लिए उन सब ने तय किया है कि सरकार सूबे की तमाम मस्जिद और मदरसों को कोविड केयर सेंटर के लिए उपयोग में ला सकती है। वहीं उन्होंने मुस्लिम युवाओं से ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का आग्रह किया। साथ ही यह भी कहा कि सभी मुस्लिम युवा अपनी निजी गाड़ियों को एंबुलेंस की तरह काम में लगाएं। देहरादून की जामा मस्जिद में भी जल्द ही कोविड हैल्थ सेंटर खोला जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 420 रजिस्टर्ड मदरसे हैं। हालांकि मदरसों की संख्या इससे काफी अधिक है, लेकिन उत्तराखण्ड मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जमीर अहमद के मुताबिक बोर्ड में रजिस्टर्ड 420 मान्यता प्राप्त मदरसे शामिल हैं।

Comments