उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। सोमवार को विधान सभा में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में परीक्षा कराए जाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
वहीं, बैैठक में 1385 परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए करीब 500 परीक्षा केंद्र और बनाए जाने पर समहति बनी है। वहीं परीक्षा से पहले सभी शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा सके इसके प्रयास किए जाएंगे। साथ ही शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा से पहले वैक्सीन लगाए जाने के लिए शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
आपको बता दें कि बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमण के स्वरूप को देखते हुए परीक्षा के स्वरूप में 1 सप्ताह के भीतर निर्णय लिया जाएगा। वहीं, परीक्षा का स्वरूप प्रतियोगी परीक्षा यानी बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर परीक्षा कराएं जाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक में विभागीय अधिकारियों ने कहा कि अगर विभाग 3 घंटे का पेपर नहीं करता है, तो फिर 1 घण्टे 30 मिनट में बहुविकल्पीय आधार पर पेपर कराएगा, जिसमें ओएमआर सीट पर बोर्ड परीक्षार्थियों को उत्तर देना होगा।