Uttarnari header

uttarnari

सल्ट उपचुनाव से बड़ी ख़बर : कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले की सल्ट उपचुनाव से बड़ी ख़बर सामने आई है। जी हां बता दें कि सल्ट उपचुनाव के पांचवें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी महेश सिंह जीना कांग्रेस की गंगा पंचोली से 1759 वोटों से आगे चल रहे हैं। सल्ट उपचुनाव कि मतगणना कुल 12 राउंड में होनी है और अभी 7 राउंड अभी शेष हैं। वहीं 151 बूथों के लिए जीआइसी भिकियासैंण में 13 टेबल पर मतगणना जारी है। वहीं इस दौरान कांग्रेसियों ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद मतगणना को रोक दिया गया।

आपको बता दें कि सल्ट उपचुनाव की पांचवें राउंड की मतगणना के बाद दो मशीनों में अलग-अलग रीडिंग होने पर कांग्रेसियों ने भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद मतगणना को रोक दिया गया है। वहीं कांग्रेसी मतगणना कक्ष से बाहर निकले और सड़क पर जाकर बैठ गए। वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मीडिया कर्मियों को मतगणना कक्ष में जाने से रोक दिया गया, जिससे स्थानीय मीडिया कर्मी भी भड़क गए।

Comments