उत्तर नारी डेस्क
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ रह है। दूसरी लहर ने पर्वतीय व मैदानी जिलों में भी कहर भरपाना शुरू कर दिया है। जिसको देखते हुए शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा सचिव को उत्तराखण्ड स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के निर्देश दे दिए हैं।
बता दें कि कोरोना के कारण काॅलेज और स्कूल पहले ही बंद है। इसके साथ ही बीते शुक्रवार को प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है। जिसके आदेश उच्चशिक्षा निदेशालय ने सभी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को भेजे हैं। तो वहीं, आज शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को विद्यालय शिक्षा में भी गर्मियों का अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे छात्रों में किसी भी प्रकार का संक्रमण ना फैल सके।