उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर कम नहीं हो रहा हैं। आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते शनिवार को कोरोना के 5493 मामले सामने आए हैं। जिससे लोगों मेंं कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा। वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आम इंसान तो इंसान बड़ी बड़ी हस्तियां भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रही हैं। जी हां बता दें कि उत्तराखण्ड भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और यम्केश्वर से भाजपा विधायक ऋतू खंडूरी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसकी जानकारी ऋतू खंडूरी ने खुद ट्वीट कर दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने कहा कि मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेंअभी पूरी तरीके से स्वस्थ हूँ, खुद को आइसोलेट कर दिया है। चिकित्सकों द्वारा निर्धारित परामर्श के अनुसार उपचार ले रही हूँ। तो वहीं ऋतू खंडूरी के समर्थकों द्वारा उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर भी दुआएं सोशल मीडिया के माध्यम से मांगी जा रही हैं।