Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : कैंची धाम और रामगढ़ में बादल फटने से मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में इस बीच कई जगह से बादल फटने की खबर सामने आ रही है। वहीं अब बादल फटने की बड़ी खबर कैंची धाम से सामने आ रही है। जहां करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश व ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। तो वहीं मूसलाधार बारिश से कैंची धाम के आसपास के हालात बिगड़ गए है। साईं मंदिर के समीप पहाड़ी से भारी बोल्डर, मलवा तथा पानी आने से हड़कंप मच गया है। बादल फटने के बाद कई मकानों और दुकानों में मलबा और पानी घुस गया। खबर है कि राष्ट्रीय राजमार्ग भी मलबा आने से बंद हो गया है। फिलहाल अभी तक कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आयी है। पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है और प्रेरणा पर सभी वाहनों को रोक दिया गया है। लेकिन मंदिर परिसर को बड़ा नुकसान हुआ है।

Comments