उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज बागेश्वर में जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद पीपीपी किट पहनकर कोविड वार्ड में मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। साथ ही कोविड संक्रमित मरीजों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने और मरीजों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और राज्य में कोविड के मामलों में कमी भी आ रही है। जल्द ही राज्य इस महामारी से बाहर निकलेगा। मुख्यमंत्री ने वहां तैनात डॉक्टरों और स्टॉफ की तारिफ करते हुए कहा कि इस कोविड महामारी को काबू करने में उनकी भूमिका सर्वोपरि है।
इस दैरान उन्होंने जिला प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा कि गांवों में संक्रमण को रोकने के लिए निगरानी समिति को मजबूत किया जा रहा है और स्वास्थ्य किट बांटे जा रहे हैं। इसके लिए गांवों में एक समूह बनाया गया है जिसमें ग्राम प्रधान के साथ ही महिला मंगल दल, आशा कार्यकर्ती, आंगनवाड़ी, एएनएम के द्वारा इस महामारी की रोकथाम के प्रयास शुरू कर दिए गए है और रेमडेसिवीर भी अब अस्पताओं में पर्याप्त मात्रा में हैं। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि विभागीय और आउटसोर्सिंग से रिक्त पदों को भरा जा रहा है साथ ही दवाइयों की कमी को भी दूर किया जा रहा है।