Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : अब 18 से 44 आयु वर्ग को बिना स्लॉट बुक किए ही लग सकेगी वैक्सीन, शुरू हुई नई व्यवस्था

उत्तर नारी डेस्क

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोर्टल पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की वैक्सीनेशन के लिए स्लाॅट बुक करनी की समस्या को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि मंत्रालय की ओर से लिए गए फैसले में कहा गया है कि अब 18 से 44 साल के लोग बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन पर 18 से 44 आयु वर्ग के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन व अपॉइंटमेंट शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत 24 मई यानी आज से हो गई हैं। ये सुविधा वर्तमान में केवल सरकारी कोरोना टीकाकरण केंद्रों (CVCs) के लिए ही है, और ये सुविधा वर्तमान में निजी कोविड वैक्सीन सेंटर के लिए उपलब्ध नहीं होगी और निजी सीवीसी को अपने टीकाकरण कार्यक्रम को विशेष रूप से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए स्लॉट के साथ प्रकाशित करना होगा।

आपको बता दें कि मंत्रालय की ओर से इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया गया हैं कि अलग-अलग राज्यों के निर्णय के बाद ही वहां ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और अप्वाइंटमेंट मिल सकेगा। यानी आखिरी फैसला राज्य सरकार के हाथों में है।

Comments