Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में ब्लैक फंगस का कहर, इस हॉस्पिटल में 2 संदिग्ध भर्ती

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ। रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, इसी बीच ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है और धीरे-धीरे इसका खौफ भी बढ़ता जा रहा है। बता दें कि अब तक प्रदेश भर में ब्लैक फंगस के कई मरीज सामने आ चुके और वहीं कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, ताजा मामला हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) का हैं जहां ब्लैक फंगस के 2 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं। जबकि यहां भर्ती कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की रविवार को मौत हो गई।

बता दें कि सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि पीलीभीत निवासी 45 वर्षीय युवक और नैनीताल निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। दोनों में ही ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं और पुष्टि के लिए सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, एसटीएच में ब्लैक फंगस के कुल 11 मरीज भर्ती हैं। इनमें 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जबकि 2 संदिग्ध है। अब तक ब्लैक फंगस के 4 संदिग्ध मौत के मुँह में समा चुके है। इसमें 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि 3 की रिपोर्ट का इंतजार है।

Comments