उत्तर नारी डेस्क
कोरोना वायरस के मामलों ने फिर से रफ़्तार पकड़ ली है। ऐसे में कई राज्यों ने लॉकडाउन, तो कही जगह नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच अब शादियों में मेहमानों की जुटने वाली भीड़ को लेकर भी फिर से आदेश जारी कर लिए गए है। जहां शादियों में मेहमनों की अधिकतम सीमा 25 प्रतिशत की जा रही है। वहीं, इस संकट के समय में अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवा कार्यों में लगी आशा वर्कर्स को एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके निर्देश आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिए है।
बता दें, मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने सचिवालय में आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीएम राहत कोष से आशा कार्यकत्रियों को एक-एक हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने डोर टू डोर सर्वे और 104 के अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन और पुलिस विभाग के कॉल सेंटर में फोन लाइनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांटों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो और सभी कोविड केयर सेंटर व अस्पतालों में फायर सेफ्टी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए 147 एसटीएफ टीमें बनाई गई हैं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव अमित नेगी,शैलेश बगोली, डाॅ पंकज कुमार पाण्डेय, सूचना महानिदेशक रणबीर सिंह चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारी व जिलाधिकारी उपस्थित थे।