उत्तर नारी डेस्क
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रह है। पर्वतीय व मैदानी जिलों में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। जिसको देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिह नगर और पौड़ी जिले के कोटद्वार भाबर के सभी राजकीय और निजी शिक्षण संस्थनों को 30 अप्रैल तक बन्द रखने के आदेश जारी किया गया था।
तो वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की राजकीय महाविद्यालयों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया है और इस संबंध में शुक्रवार को आदेश भी जारी किए जा चुके हैं।
बता दें, कोरोना के कारण काॅलेज और स्कूल पहले ही बंद हैं। लेकिन अब उच्च शिक्षा विभाग ने डिग्री काॅलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है।