Uttarnari header

uttarnari

CM ने पंचायतों को जारी की ऑनलाइन 90 करोड़ 24 लाख की पहली किश्त, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज कैंप कार्यालय में पीएफएमएस के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायतों को राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2021-22 की प्रथम त्रैमासिक किस्त (अप्रैल-मई-जून) का डिजिटल हस्तांतरण किया। 

इसके तहत प्रदेश की ग्राम पंचायतों हेतु 27 करोड़ 20 लाख,  प्रदेश की क्षेत्र पंचायतों हेतु 20 करोड़ 40 लाख जबकि जिला पंचायतों हेतु 42 करोड़ 64 लाख 84 हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई। राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2021-22 की प्रथम त्रैमासिक किस्त कुल 90 करोड़ 24 लाख 84 हजार रुपए है। ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जा रही धनराशि के सापेक्ष 20 प्रतिशत धनराशि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार, सेनेटाईजेशन व महामारी से सम्बन्धित अन्य कार्यों पर व्यय की जा सकेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अनुदान की धनराशि सभी पंचायतों को पीएफएमएस द्वारा एकसाथ डिजिटल हस्तांतरण के माध्यम से हस्तांतरित की जा रही है, ताकि यह धनराशि बिना बिना देरी के संबंधित पंचायतों के खाते में हस्तांतरित हो सके। वर्तमान कोरोनाकाल की परिस्थितियों में सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामवासियों द्वारा सराहनीय प्रयासों से हम कोरोना संक्रमण को रोकने में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार डॉ. आरबीएस रावत, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यअधिकारी जे सुंद्रयाल, सचिव और निदेशक पंचायतीराज हरिचन्द्र सेमवाल, जफर खान, दीपक पटवाल आदि विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments