Uttarnari header

uttarnari

सीएम तीरथ ने अल्मोड़ा में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का किया शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने आज अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले बेस अस्पताल में 500×2 एलएमपी एवं अल्मोड़ा जिला अस्पताल में 216 एलएमपी के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में पहली बार ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए गए हैं। इन ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा एवं उसके आसपास वाले जनपदों के लोगों को काफी फायदा होगा। साथ ही इससे हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पर भी वर्कलोड कम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों के बाद सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण तेजी से हो, इसके लिए अन्य देशों से भी वैक्सीन मंगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Comments