उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज रविवार को लाइव आकर सोशल वीडिया के जरिए जनता से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि अपनी बीमारी को छिपाएं नहीं। बल्कि अपना टेस्ट कराएं और डॉक्टरों द्वारा दी गई दवाओं और सावधानियों को बरतें।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी जिस तरह डट कर इस महामारी का मुकाबला कर रहे हैं वह कोविड की जंग जीतने में हमारी मदद करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन इस महामारी से लड़ने के लिए हमें भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
बताते चलें कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नेबीते दिनों राज्य सरकार ने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक के कोविड कार्यों को करवाने हेतु स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री के निर्णय लेने के बाद प्रदेश के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम संबंधी जरूरी व्यवस्थाओं पर एक करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं।