उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में लिया एक और बड़ा फैसला बदल दिया है। जी हाँ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पिछले कई वर्षों से की जा रही जनता की मांग को दृष्टिगत रखते हुए ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच व्यासचट्टी से आगे कौड़ियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग में आने वाले पुल को अब पूर्व में चयनित स्थान सिंघटाली पर ही बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि पुल की डीपीआर व बजट तैयार है। उन्होंने जल्दी से जल्दी इस पुल का निर्माण शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं।
बताते चलें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुल को किसी दूसरी जगह पर बनाने का फरमान सुनाया था। अब प्रदेश के वर्तमान सीएम ने इस फैसले को पलट दिया है। उन्होंने कहा कि जनता की मांग को दृष्टिगत रखते हुए ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच व्यासचट्टी से आगे कौड़ियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग में आने वाले पुल को अब पूर्व में चयनित स्थान सिंघटाली पर ही बनाया जाएगा।
आपको बता दें इस पुल का निर्माण होने से न केवल टिहरी और पौड़ी जिले के लोगों को लाभ होगा बल्कि यह पुल प्रदेश के दोनों मंडलों गढ़वाल व कुमाऊं के बीच की दूरी भी घटाएगा। ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच व्यासी से आगे सिंघटाली गांव में बनने वाले इस पुल से सिंघटाली, व्यासी, सतपुली, सिद्धखाल, रिखणीखाल, नैनीडांडा, रामनगर होते हुए यह मार्ग कुमाऊँ को भी जोड़ने का कार्य करेगा।