Uttarnari header

uttarnari

सीएम तीरथ सिंह रावत व उनकी पत्नी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बोले - सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री तीरथ रावत व उनकी पत्नी रश्मि रावत ने आज गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचकर प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना व अपने फिजिशियन डा. एनएस बिष्ट की निगरानी में कोविड वैक्सीनेशन करवाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को कोरोना मुक्त बनाने के लिए व कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी है कि सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उत्तराखण्ड में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ की राशि जारी कर दी गयी है। वित्त विभाग की ओर से यह राशि स्वास्थ्य महानिदेशक को जारी की गई है।


Comments