Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में तेजी से घट रहा है कोरोना का आंकड़ा, 1927 मरीजों ने कोरोना को दी मात

उत्तर नारी डेस्क

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को  उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के 1226 नए सामने आए हैं। वहीं, 32 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, कल 1927 मरीज ठीक होने के बाद घर भेजा गया हैं। प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा 6401 हो गया है। वहीं,प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 328338 हो चुकी है, जिनमें से 285889 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीज स्वस्थ होने से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। वर्तमान में 30357 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 87.07 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई।

कितने मामले कहाँ से :

पिथौरागढ़ में 276, देहरादून में 241, हरिद्वार में 159, पौड़ी में 100, टिहरी में 94, ऊधमसिंह नगर में 89, चमोली में 87, नैनीताल में 59, रुद्रप्रयाग में 50, उत्तरकाशी में 24, अल्मोड़ा में 21, चंपावत में 22, बागेश्वर जिले में 4 संक्रमित मिले हैं। 

Comments