Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 1687 नए मामलों के साथ 58 संक्रमितों की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शनिवार को 58 कोरोना मरीजों की मौत और 1687 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 4446 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 327112 हो गई है, जिनमें से 283962 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। वहीं, अब तक 6340 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 31110 सक्रिय मरीजों को इलाज चल रहा है। रिकवरी दर 86.81 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.91 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 285 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, पिथौरागढ़ में 215, चमोली में 203, हरिद्वार में 186, नैनीताल में 176, अल्मोड़ा में 130, उत्तरकाशी में 98, पौड़ी में 98, ऊधमसिंह नगर में 92, टिहरी में 80, बागेश्वर में 63, रुद्रप्रयाग में 34, चंपावत जिले में 27 संक्रमित मिले हैं।

Comments