Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना बेकाबू, 9642 मिले कोरोना संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 9642 मामले सामने आए जो बेहद ही चिंताजनक है। जबकि 137 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं राज्य में अब तक 3430 लोग जान गंवा चुके हैं। जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 67691 हो गई है। बता दें कि शुक्रवार को 4643 मरीजों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या में 2 लाख 29 हजार 993 हो चुकी हैं, जिसमें से 1 लाख 54 हजार 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 3979 मामले मिले हैं। वहीं उधमसिंहनगर में 1286, नैनीताल में 1342, हरिद्वार में 768, उत्तरकाशी में 531, अल्मोड़ा में 365, टिहरी में 325, चमोली में 314, चंपावत में 214, पौड़ी में 196, बागेश्वर में 117, पिथौरागढ़ में 111 और रुद्रप्रयाग में 94 मामले मिले हैं।

Comments