Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड मे ठप पड़ा कोरोना वैक्सीनेशन का काम, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर जारी है। तो वहीं इस समय कोरोना वैक्सीन का भी संकट खड़ा हो गया है। जी हां बता दें कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी होने के कारण अभी 2 दिन 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन नहीं लग सकेगी। प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम ठप पड़ जाने के कारण 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। वहीं, 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं का स्लॉट बुक नहीं होने के कारण पर्याप्त संख्या में युवाओं को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। 

नोडल अधिकारी कुलदीप मार्तोलिया ने बताया है कि प्रदेश में पर्याप्त वैक्सीन मौजूद नहीं है। फिलहाल 45 साल से उम्र से ज्यादा के लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों की है जिनकी दूसरी डोज़ का समय बीतता जा रहा है। फिलहाल दो या तीन दिन तक उत्तराखण्ड में वैक्सीन आने की उम्मीद नहीं दिख रही है। उत्तराखण्ड में करीब 700 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। उत्तराखण्ड में अब 24 कोविशील्ड वैक्सीन 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लग रही थी। अब युवाओं के लिए कोवैक्सीन आई है ऐसे में कोविशिल्ड की खेप राज्य को नहीं मिल पा रही है।

Comments