Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : रायपुर से सेलाकुई रूट पर चलेंगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें, सवारी उठा सकेंगे लुफ्त

उत्तर नारी डेस्क

कोरोना काल के दौरान कई बड़े प्रोजेक्ट्स का काम ठप पड़ गया है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर भी मंद पड़ने लगा है। वहीं, उम्मीद जताई जा रही है की जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट्स का काम तेजी से रफ्तार पकड़ेगा और जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आएगी। वहीं, इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में रायपुर से सेलाकुई के बीच स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही देहरादून के लोग इस रूट पर इलेक्ट्रिक बसों की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे।

आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इस रूट के लिए 5 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें मिल चुकी हैं, जिनका शनिवार को ट्रायल रन किया गया। रायपुर से सेलाकुई रूट पर 46 स्टॉपेज हैं। जिनमें हाथीखाना चौक, किद्दूवाला, डोभाल चौक, छह नंबर पुलिया और नथनपुर चौक जैसे इलाके शामिल हैं।

Comments