उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में बढ़ती ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए मे.लिंडे इंडिया के लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए रिकाॅर्ड समय में अंडरग्राउंड केबलिंग पूर्ण करने पर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इसी जज्बे के साथ काम करते हुए हम कोविड के खिलाफ लड़ाई में अवश्य जीत हासिल करेंगे। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वर्तमान में कोविड महामारी के कारण देश में ऑक्सीजन की कमी की समस्या के दृष्टिगत ऑक्सीजन प्लांटों से उनकी क्षमता के अनुरूप पूर्ण उत्पादन संभव हो सके, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
बता दें मै. लिंडे इंडिया के लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट को निर्बाध विद्युत मिलती रहे इसके लिए ऊर्जा विभाग द्वारा पूरी लगन से अंडरग्राउंड केबलिंग कर केबल बिछायी जा रही थीं। जो कि नौ मई को यह कार्य शुरू हुआ और सात दिन के रिकार्ड समय में पांच किमी लंबी अंडरग्राउंड केबलिंग का काम पूरा किया गया।
मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अत्यंत अल्प समय में यह कार्य पूर्ण किए जाने पर सचिव (ऊर्जा), राधिका झा, प्रबंध निदेशक यूपीसीएल डाॅ.नीरज खैरवाल, निदेशक (परियोजना) जगमोहन सिंह स्थाण, निदेशक (परिचालन) अतुल कुमार अग्रवाल तथा अन्य समस्त अधिकारियों की सराहना की।