Uttarnari header

uttarnari

धन सिंह रावत ने इस जिले में 30 बेड के आईसीयू वार्ड तैयार करने के दिये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत द्वारा बीते शनिवार को NRHM (National Health Mission) के उप निदेशक, उत्तराखण्ड हेल्थ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के उप निदेशक एवं कार्यदायी संस्था HLL Lifecare Limited भारत सरकार के एम0 डी0 एवं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से वर्चुअल मीटिंग की।  जिसमें धन सिंह रावत द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में 30 बेड के आईसीयू वार्ड को एक माह में तैयार करने के निर्देश दिये गये, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले गंभीर मरीजों को तत्काल उत्तम चिकित्सा सुविधा मिल सकें।

इस दौरान डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कालेज में पौड़ी गढ़वाल चमोली, रुद्रप्रयाग व टिहरी गढ़वाल के लोग कोरोना संक्रमित होने पर इलाज कराने आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने श्रीनगर मेडिकल कालेज में आइसीयू युक्त 30 बेड का अस्पताल खोलने के लिए करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस काम को केंद्र सरकार के उपक्रम एचएलएल को दिया गया है। बैठक में चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के अधिकारी, श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य और एचएलएल कंपनी के अधिकारी शामिल हुए।

बता दें वहीं, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 107 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। जबकि 5493 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 51 हजार 127 हो गई है। 

Comments