उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हालात चिंताजनक होते जा रहे है। इसी बीच दुखद ख़बर श्रीनगर गढ़वाल से है। जहां उत्तराखण्ड पेयजल निगम निर्माण इकाई श्रीनगर गढ़वाल में कार्यरत अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार अग्रवाल का कोरोना से निधन हो गया। उन्होंने एम्स ऋषिकेश में अंतिम सांस ली है।
बता दें, 28 अप्रैल को अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार की तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मृत्यु से पेयजल निगम कर्मचारियों में शोक की लहर है।
बताते चलें पेयजल निगम निर्माण यूनिट श्रीनगर में परियोजना प्रबन्धक के पद पर कार्यरत थे और इसी माह 31 मई को उनका रिटायरमेंट होना था।