उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, प्रदेश में कोरोना महामारी के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस का कहर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आज गुरुवार को शाम 6 बजे ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में ब्लैक फंगस वायरस के अब तक कुल 46 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, ऋषिकेश एम्स में अल्मोड़ा के 69 वर्षीय के एक मरीज की बुधवार को देर रात मौत हो गई।
आपको बता दें कि एम्स में अब तक 3 मरीजों की ब्लैक फंगस की वजह से मौत हो चुकी है। उत्तराखण्ड में ब्लैक फंगस से कुल मिलाकर 4 मरीजों की मौत हो चुकी है।