Uttarnari header

uttarnari

हरदा ने उत्तराखण्ड सरकार पर कसा तंज बोले - चुनाव नजदीक आते ही भाजपा के लोगों को सेवा नजर आती है

उत्तर नारी डेस्क

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने एक बार फिर से उत्तराखण्ड सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है। हरीश रावत ने पोस्ट कर तीरथ रावत पर तंज कस्ते हुए लिखा कि आजकल भाजपा के ढोलची सेवा-सेवा, सेवा कह रहे हैं। सरकार तो चौबीसों घंटे, पांचों वर्ष सेवा करती है और भाजपा जब केवल चुनाव नजदीक आते हैं, तब सेवा करती है। चुनाव नजदीक आते देखकर अब भाजपा के लोगों को सेवा नजर आ रही है, पहले मेवा में शामिल रहे और अब जनता से कह रहे हैं, हम सेवा करेंगे। 

इसके साथ ही हरीश रावत ने कोरोना संक्रमण को फैलाने में पंचायती चुनावों को भी जिम्मेदार ठहराया है। हरदा ने लिखा कि - उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलाने में पंचायती चुनावों की बड़ी भूमिका रही है। हरिद्वार में पंचायती चुनाव किसी समय भी हो सकते हैं, क्योंकि प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हुये बहुत समय निकल चुका है। सरकार व राजनैतिक दलों को विचार करने की जरूरत है, क्या इस समय जब हमारे राज्य के अन्दर 2 प्रतिशत लोगों को भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, कोरोनावारियर्स को भी हम सबको वैक्सीनेट नहीं कर पाये हैं, आशाएं, आंगनबाड़ी दूसरी जो ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही हैं, उनके सामने भी वैक्सीनेशन करवाने की चुनौती है। पंचायतीचुनाव या कोई और चुनाव भी हों वो संक्रमण फैला सकते हैं। मैं, तीरथसिंह जी और सबसे आग्रह करना चाहूंगा कि एक समय सीमा तय कर दें, दो या तीन महीने के अन्दर वैक्सीनेशन करवा लें और उस हिसाब से चुनाव का शेड्यूल निकालें। हरदा आगे कहते हैं कि भाजपा इन बातों पर गौर समय पर करती नहीं और उसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ता है, तो इसलिये वैक्सीनेशन की पहले समय सीमा तय करिये, उस हिसाब से आप पंचायत चुनाव और दूसरे चुनावों में जाने की बात साचिये।

Comments