Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बेस अस्पताल में चिकित्सकों समेत 203 रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोविड प्रभारी मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ. हरक सिंह रावत की पहल पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोटद्वार में स्थित बेस अस्पताल में चिकित्सकों समेत 203 रिक्त पदों पर स्टाफ की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है। जिसके लिए रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी गई है। वहीं कोविड प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बेस अस्पताल कोटद्वार के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक वीसी काला व मैनेजर बीएस रावत के साथ बैठक कर सभी रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कोटद्वार के बेस अस्पताल में चिकित्सकों के 49 पदों के सापेक्ष 34 चिकित्सक तैनात है, जबकि 15 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी हैं। इसमें सर्जन, पैथोलॉजिस्ट, बाल रोग, ईएनटी सर्जन, आर्थोपैडिक, नेत्र शल्य, चर्म रोग विशेषज्ञ, कार्डियोलॉजिस्ट, प्लास्टिक सर्जन, ईएमओ, चिकित्सा अधीक्षक रक्त कोष, चिकित्सा अधीक्षक महिला, दंत शल्य, बाल रोग विशेषज्ञ पीसीसी, जीडीएमओ के 1-1 पद और एनेस्थीसिया के 2 और स्त्रीरोग विशेषज्ञ के 3 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं। वहीं, चतुर्थ श्रेणी के 160 पदों के सापेक्ष 87 कर्मचारी तैनात हैं और 73 रिक्त पदों पर नियुक्ति करनी हैं। लैब टेक्नीशियन, ओटी नर्स, फिजियोथेरेपी आदि के 88 पद स्वीकृत हैं जिसमें 43 कार्यरत हैं व 45 पदों पर नियुक्ति करनी हैं। इसके अलावा सहायक नर्सिंग अधीक्षक, नर्स, सिस्टर और ब्लड बैंक में 81 पदों के सापेक्ष 34 कार्यरत हैं और 44 पदों पर नियुक्ति होनी हैं। नए संचालित 10 कोविड आईसीयू, 6 नॉन कोविड आईसीयू वार्ड के लिए 26 पद सृजित हैं, जिसमें एनेस्थीसिया, नर्सिंग, टेक्नीशियन सहित 26 पदों को भरा जाना है। प्रशासनिक स्टाफ में 10 पदों के सापेक्ष 9 कार्यरत हैं। बेस चिकित्सालय में डॉक्टर, नर्स, आया, लैब टेक्नीशियन, आईसीयू, चतुर्थ श्रेणी सहित 378 पदों के सापेक्ष 210 पद कार्यरत हैं। कुल 203 पद भरे जाने हैं। सभी भर्तियां आउटसोर्स से की जाएंगी।

वहीं, कोविड प्रभारी डॉ हरक सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साथ ही 20 नए आईसीयू स्वीकृत कर 10 आईसीयू वार्ड बच्चों के लिए व 10 कोविड वार्ड में जोड़ने के आदेश दिए हैं। वहीं, उन्होंने 1 हजार लीटर प्रति मिनट के आक्सीजन प्लांट की पाइप लाइन बिछाने के आदेश व प्लांट तैयार करने को कहा गया है। इसके लिए बेस अस्पताल प्रशासन को पांच करोड़ रुपये पर्यावरण बोर्ड से दे दिए गए हैं। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को सभी आवश्यक जरूरतों के हिसाब से इस्टीमेट तैयार करने को कहा। वहीं इस अवसर पर पीआरओ सीपी नैथानी, सुरेंद्र गुसाईं, विधायक प्रतिनिधि अमित भारद्वाज और सुधीर बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

Comments