Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : आज से लागू हुई नई यातायात व्यवस्था, यातायात सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन की अनूठी पहल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार नगर में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात को सुधारने के लिए एक बेहतरीन और अच्छा अभिनव प्रयोग किया जा रहा हैं। बता दें कि बद्रीनाथ मार्ग पर स्थानीय तथा जिला बिजनौर से आने वाले ठेली फड़ वालों के साथ ही दोपहिया तथा चौपहिया वाहन यातायात बिगाड़ने मे अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं। यद्यपि पुलिस कार्यवाही भी करती है, लेकिन हालातों में कोई सुधार नहीं हो पाता। इसी को मद्देनजर रखते हुए कोटद्वार में सड़क का चौड़ीकरण किया गया, जिसके बाद अब बद्रीनाथ मार्ग के मध्य में आयत बनाकर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। फिलहाल यातायात पुलिस इसे कुछ दिन ट्रायल के रूप में इस्तेमाल करेगी और सफल होने पर आगे भी यही व्यवस्था लागू करेगी ।

आपको बता दें कि यह व्यवस्था झंडाचौक से नगर निगम की सड़क तक होगी, लेकिन यह व्यवस्था पूरे मार्ग पर नही बल्कि सड़क के बीच-बीच में होगी, जिससे चौपहिया वाहन भी पार्क हो सकें। यह व्यवस्था आज यानी सोमवार से लागू की जाएगी। अगर कोटद्वार वासियों का इसमें पूर्ण सहयोग रहा तो इससे सड़क के किनारे लगने वाले बेतरतीब वाहनों तथा ठेली फड़ वालों के साथ ही नालियों पर अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के अवैध अतिक्रमण से कोटद्वार शहर को निजात मिल सकेगा।

Comments