उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर जमकर भरपा रहा हैं। आये दिन कोरोना संक्रमण और संक्रमित मरीजों के मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने एक अभियान चलाया है। जिसका नाम मिशन होसला हैं। जिसके तहत मित्र पुलिस असहाय गरीब और बुजुर्गों की मदद के लिए आगे आई है।
आपको बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेणुका देवी द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा असहाय गरीब और बुजुर्गों की मदद की जा रही है। जिसके क्रम में आज केसर सिंह चौहान पुत्र भीम सिंह चौहान नि० हरिसिंहपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल ने थाने पर आकर बताया कि उनकी बहू आंचल चौहान जो कोरोना से संक्रमित है और उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम है तथा उन्हें ऑक्सीजन सलेण्डर की आवश्यता है। जिसके बाद थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा थाने से तत्काल केसर सिंह चौहान को एक आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराया गया। वहीं, उन्होंने केसर सिंह चौहान को पुन: किसी भी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि जिला पौड़ी पुलिस प्रत्येक कोरोना वॉरियर जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।