उत्तर नारी डेस्क
प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा हैं। रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या बढ़ रही हैं, जिस वजह से प्रदेश में जिस वजह से भय का माहौल बना हुआ हैं। वहीं, प्रशासन कोरोना संक्रमितों और गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। वहीं, मिशन हौसला के तहत कोटद्वार पुलिस ने बीमार व्यक्तियों को दवाईयां व आक्सीजन सिलेण्डर वितरित कर मानवत का फर्ज निभाया हैं। वहीं पौड़ी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी० रेणुका देवी ने कोरोना की दूसरी लहर के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जरुरतमंद लोग / कोरोना से संक्रमित लोगों की हर सम्भव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिला पुलिस द्वारा कोरोना पॉजिटिव / बीमार व्यक्तियों की मदद भी की जा रही हैं।
आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जरुरतमंद लोग / कोरोना संक्रमितों की हर सम्भव सहायता करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं, जिसके तहत 12 मई को पंकज नेगी पुत्र गजपाल सिहं नेगी निवासी ऐता दुगड्डा कोटद्वार ने थाने पर आकर मदद की गुहार लगाई। पंकज ने बताया कि उसकी भाभी सुनिता देवी कोरोना संक्रमित है और उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम है तथा उसे ऑक्सीजन सलेण्डर की आवश्यता है। जिसके बाद पुलिस ने पंकज नेगी की भाभी की मदद हेतु थाना हाजा से ऑक्सीजन सलेण्डर उपलब्ध कराया गया। वहीं, लकडीपडाव कोटद्वार के निवासी अहसान आलम पुत्र हाजी मौ० हनीफ ने थाने पर आकर बताया कि उसकी माता शहनाज जो वृद्ध है तथा कोरोना संक्रमित है, उनको पूर्व में ऑक्सीजन सलेण्डर लगाया गया था जो अब समाप्त हो गया और ऑक्सीजन लेवल कम होता जा रहा है। उन्होंने पुलिस से ऑक्सीजन सलेण्डर उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर अहसान आलम को ऑक्सीजन सलेण्डर उपलब्ध कराया गया।
बता दें कि रोहित पुत्र मुकेश चौधरी निवासी गिवईं स्रोत कोटद्वार पौड़ी गढवाल द्वारा थाने पर आकर अवगत कराया कि उसका भाई राजू जो कोरोना संकम्रित है तथा ऑक्सीजन लेवल बहुत कम है और उसको ऑक्सीजन सलेण्डर की नितान्त आवश्यकता है। जिसके बाद पुलिस ने उसको तुरंत ऑक्सीजन सलेण्डर उपलब्ध कराया। वहीं गैराज रोड़ निवासी पंकज पोखरियाल पुत्र नरेन्द्र प्रसाद ने थाने पर आकर बताया कि उसके चाचा दिगम्बर पोखरियाल कोरोना संक्रमित है तथा इनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम होता जा है। इनको ऑक्सीजन सलेण्डर की नितान्त आवश्यकता है, जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने थाने से तत्काल पंकज पोखरियाल उपरोक्त को एक आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराया और साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि उनको आगे किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो पुन: सम्पर्क करे। वहीं, जिला पुलिस द्वारा की गयी इस सहायता से उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।