उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान जारी हैं। जिसके तहत दो माह पहले कोरोना टीकाकरण करा चुके फ्रंट वारियर कोटद्वार बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक व प्रबंधक भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आ गए है। वहीं राजकीय बेस अस्पताल के कोरोना नोडल प्रभारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का टीकाकरण कराने के बाद भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकता है, लेकिन कोरोना संक्रमण का प्रभाव अधिक नहीं हो पाता है।
बता दें कि जिला कोविड वार रूम की रिपोर्ट के मुताबिक कोटद्वार अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला और प्रबंधक बलवीर सिंह में भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। कोटद्वार के बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक ने 3 दिन पहले ही कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर ख़ुद अपने आप को आइसोलेट कर लिया था। जिनमें आज कोरोना की पुष्टि हुई है।