Uttarnari header

uttarnari

सिंघल ट्रेडर्स पर देर रात्रि चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लाखों का माल किया साफ

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर : नगर के बरेली रोड स्थित सिंघल ट्रेडर्स पर देर रात्रि चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लाखों का माल साफ कर दिया। प्रतिष्ठान स्वामी रोशन सिंघल तथा पंकज अग्रवाल ने बताया कि देर रात्रि लाइट नहीं थी। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लैपटॉप सहित लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए। वही कोतवाली पुलिस ने लगे कैमरो से चोरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बाजार ने कोतवाली पुलिस से चोरी का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किच्छा में चोरियों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस को सजगता के साथ चोरियों पर अंकुश लगाते हुए इस चोरी का शीघ्र खुलासा करना चाहिए।

Comments