Uttarnari header

uttarnari

जिला अस्पताल गोपेश्वर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हुआ शुरू

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज जिला अस्पताल गोपेश्वर में 45.90 लाख लागत से स्थापित 200 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। ऑक्सीजन प्लांट लगने से जिला अस्पताल के सभी बेड तक निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं और जहां पर जो भी आवश्यकता है, उसको पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जिला अस्पताल में प्लांट शुरू होने से यहां भर्ती होने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

इस दौरान जिले के राज्यमंत्री प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि अब सीमांत चमोली जिले में ऑक्सीजन की कमी से मरीज को हायर सेंटर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कर्णप्रयाग में भी ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हो गया है, जल्द यहां भी प्लांट स्थापित कर लिया जाएगा। 

उद्घाटन के दौरान राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, सीडीओ हंसादत्त पांडे, सीएमओ डा. एमएस खाती, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. जेएस चुफाल, आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अला दिया आदि शामिल रहे।


Comments