उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को देहरादून जिले में 17 और ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 118 हो गई है। जबकि सोमवार को देहरादून जिले में 17 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में नौ मरीजों की मौत हो गयी है।
आपको बता दें प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए 100 बेड तैयार किए गए हैं। जिनमे से 10 बेड आईसीयू सुविधा वाले शामिल किए गए हैं।
बताते चलें वर्तमान में एम्स में ब्लैक फंगस के 70 मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों की निगरानी, जांच और उपचार के लिए एम्स में विशेषज्ञ चिकित्सकों की दो टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में ईएनटी, न्यूरो, नेत्र, डेंटल और माइक्रोबायोलॉजी के चिकित्सक शामिल हैं।
हॉस्पिटल अफेयर्स के डीन प्रो. यूबी मिश्रा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में एम्स में ब्लैक फंगस के 70 मरीज भर्ती हैं। कोविड पॉजिटिव और कोविड निगेटिव रोगियों को अलग-अलग वार्डों में रखा गया है। ब्लैक फंगस के मरीजों की सर्जरी के लिए अलग-अलग ऑपरेशन थियेटर आरक्षित किए गए हैं। मरीजों के लिए 10 आईसीयू वार्ड समेत कुल 100 बेडों की व्यवस्था की गई है।