Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी : DM की अच्छी पहल गांव पहुंचकर पूछा राशन मिला है या नहीं

उत्तर नारी डेस्क

पौड़ी गढ़वाल जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज एक अच्छी पहल की शुरुआत की है। जहां उन्होंने कोटद्वार रोड डांडापानी पौड़ी में स्थित जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग के गल्ला गोदाम के निरीक्षण के उपरांत स्थानीय क्षेत्रों में निवासरत राशन कार्ड धारक/उपभोक्ताओं के घरों में पहुंच सरकारी सस्ते गल्ला से मिलने वाले राशन की जानकारी ली। साथ ही राशन कार्ड धारकों से जाना की राशन मिला है या नहीं। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा स्थानीय लोगों के घरों में बिना सूचना के पहुंचने पर और राशन संबंधी जानकारी लेने पर लोग काफी खुश नजर आये। इस दौरान जिलाधिकारी ने राशन की जानकारी के अलावा उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी को सरकारी सस्ते गल्ला की दुकानों से समय-समय पर राशन मिलने की बात कही।

आपको बता दें इस दौरान जिलाधिकारी ने राशन कार्ड में यूनिट की जांच एवं सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां लोगों की शिकायत पर गेहूं-चांवल के बोरे का नाप जोख करवाया। साथ ही सरकारी गल्ला विक्रेता से दी जा चुकी राशन की जानकारी एवं स्टोक रजिस्टर की जांच भी की। उन्होंने जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि समय पर पर राशन देना सुनिश्चित करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने पेट्रोल पम्प तथा छतरीधार में सरकारी सस्ते गल्ला की दुकानों का निरीक्षण करते हुए स्टोक पंजिका में उपभोक्ताओं को वितरित की जा चुकी राशन की जांच की।

Comments