Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने 4 घण्टें से भी कम समय में परिजनों को उनके दिल के टुकड़े से मिलाया

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के जिला टिहरी के थाना मुनिकीरेती पुलिस ने एक 14 वर्षीय बालक को जो घर से नाराज होकर चला गया था, उसको पुलिस ने 4 घंटे से भी कम समय में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। उक्त बालक के संबंध में 26 मई को चौकी ढाल वाला पर रंजीत निवासी ढालवाल ने आकर सूचना दी थी कि उनका 14 वर्षीय पुत्र बिना बताए कहीं चला गया है। सूचना पर थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए सीसीटीवी कैमरों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए गुमशुदा राघव (काल्पनिक नाम) की खोजबीन शुरू की तो एक नाबालिक लड़का चंद्रभागा नदी में घूमता दिखाई दिया जिससे पूछताछ की गई तो अपना नाम राघव (काल्पनिक नाम) पुत्र रंजीत उम्र 14 वर्ष बताया। इसके पश्चात उक्त बालक को प्यार-प्रेम से चौकी ढालवाला में लाकर 04 घंटे से भी कम समय में बरामद कर उसके पिता श्री रंजीत के सुपूर्द किया गया।

बता दें कि राघव (काल्पनिक नाम) के पिता रंजीत ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2 वर्ष पूर्व राघव (काल्पनिक नाम) को एक एंड्राइड फोन लाकर दिया था, उसके बाद से राघव (काल्पनिक नाम) मोबाइल पर गेम खेलने का बहुत आदी हो गया था और पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक गया। घर पर कोई भी मोबाईल पर गेम खेलने के लिए राघव (काल्पनिक नाम) को मना करता तो राघव (काल्पनिक नाम) नाराज हो जाता था। विगत 26 मई को जब राघव को उसके परिजन द्वारा मोबाईल पर गेम खेलने से मना किया गया तो इस बात नाराज होकर घर से चला गया था। उक्त बालक के परिजनों द्वारा बालक की सकुशल बरामदगी पर टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Comments