उत्तर नारी डेस्क
क्रोकरोच के नाम से मशहूर उत्तराखण्ड निवासी बॉलीवुड डांसर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल इन दिनों राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आये दिन लोगों की दिन रात मदद करने में जुटे हैं। इसके साथ ही वह कई संस्थाओं के साथ मिलकर भी लोगों तक ऑक्सीजन सिलिंडर, कन्संट्रेटर और तमाम जरूरी राहत सामान वितरित कर रहें हैं। इसी कड़ी में आज सोमवार को राघव जुयाल और वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार चॉपर से अल्मोड़ा पहुंचे। दोनों की ओर से राहत सामाग्री नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी को एसएसजे परिसर के खेल मैदान में सौंपी गयी। बाद में पालिकाध्यक्ष ने राहत सामाग्री प्रशासन को सौंप दी।
इस दौरान राघव जुयाल ने कहा हम लोकल लड़के हैं। हम बस लोगों की मदद करना चाह रहे हैं। साथ ही इस दौरान राघव ने ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी और पीएचसी को मजबूत बनाने की बात भी कही। तो वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने बताया कि अभिनेता ने आक्सीमीटर, दवाएं आदि क्षेत्र में वितरण के लिए दी हैं। राघव यहां पर हैलीकॉप्टर से पहुँचे थे, इसके बाद वह दूसरे जिले में मदद को रवाना हुए।