उत्तर नारी डेस्क
पौडी से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां घोड़ीखाल-निसणी मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे है। जानकारी अनुसार वाहन में सवार सभी लोग चाकीसैण तहसील क्षेत्र के बताए जा रहे हैं जो कि अपने रिश्तेदारों से मिलने डोबरिया गांव आये थे और रिश्तेदारों से मिलने के बाद वापस चाकीसैंण जा रहे थे। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने शव को बाहर निकाला। साथ ही सभी घायलों का रेस्कयू कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचाया। जहां पर उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना घायल व्यक्ति और हादसे में मृत व्यक्ति के परिजनों को दे दी गई है। इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. मुकेश भट्ट ने बताया कि 4 घायलों में से तीन की हालत नाजुक है। जबकि, एक घायल व्यक्ति की हालत सामान्य है।