Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से दुःखद ख़बर : विवाह समारोह में गई पीजी कॉलेज की प्रोफेसर की कोरोना से मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद से एक बेहद दुखद ख़बर सामने आई है। यहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर एक शिक्षिका की मौत हो गई हैं। बता दें कि अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। वहीं बीते शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक रुद्रपुर पीजी कॉलेज में भूगोल विषय की प्रोफेसर भगवती जोशी तिवारी हैं। 

जानकारी मिली है कि प्रोफेसर अल्मोड़ा के शैल में एक विवाह समारोह में शामिल होने अल्मोड़ा पहुंची थी। वहीं, अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी जांच की गई और जांच में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई। ख़बर है कि इसके बाद उन्हें सीधे बेस अस्पताल के कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया। जहाँ पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है। बता दें कि प्रोफेसर भगवती जोशी के पति प्रो पीसी तिवारी कुमाऊं विवि नैनीताल में भूगोल विभाग में तैनात हैं।

Comments